शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर। जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 69वीं मंडलीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2025-26 में शाहजहांपुर के 14 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने में सफलता प्राप्त की है। प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त को हवलदार वीर अब्दुल हमीद इंटर कॉलेज, बरेली में हुआ, जिसमें मंडल के चारों जिलों बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शाहजहांपुर के ये सभी खिलाड़ी परमवीर चक्र नायक जदूनाथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति से संचालित प्रशिक्षण शिविर में अभ्यासरत हैं। इनका प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षक अनिल मौर्य की देखरेख में चल रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 18 अगस्त तक वाराणसी में किया जाएगा।...