शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी में मंगलवार दोपहर को भाई ने बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इटोरा गौटिया के रहने वाले युवक को अपनी बहन के प्रेम प्रसंग का पता चला तो मंगलवार दोपहर भाई-बहन में जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद युवक ने खेत में ले जाकर धारदार हथियार से बहन की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...