शाहजहांपुर, मार्च 6 -- शाहजहांपुर में होली पर बेहद संवेदनशील बड़े और छोटे लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्वक निकलवाने के लिए प्रशासन ने दो माह पहले से ही कमर कस ली थी। अब चूंकि होली बहुत करीब आ गई है, इसलिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी दो दो बार बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। कहीं कोई कमी न रह जाए, इस पर बार बार मंथन किया जा रहा है। चूंकि इस समय रमजान भी चल रहे हैं, इस वजह से होली के दो जुलूस और भी ज्यादा संवेदनशील हो गए हैं। इसी के मददेनजर हर रोज शाम को प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ रूटमार्च भी कर रहे हैं। डीजीपी की भी होली पर निकलने वाले दोनों जुलूसों पर नजर रहेगी। होली के जुलूसों को लेकर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों से छोटे व लाट साहब जुलूस की निगरानी होगी। पल पल की रिपोर्टिंग भी कन्ट्रोल रूम और लखनऊ तक जाएगी...