शाहजहांपुर, जनवरी 2 -- शाहजहांपुर, शुक्रवार तड़के शाहजहांपुर के रोजा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया ओवरब्रिज के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस परिचालक की मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालु घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही डबल डेकर बस का चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगा सका और बस सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस परिचालक मुकेश, श्रद्धालु कंचन और बीराबाई सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान परिचालक मुकेश ने दम तोड़ दिया। घायल श्र...