शाहजहांपुर, अक्टूबर 11 -- शाहजहांपुर। खिरनीबाग में आयोजित यूपी ट्रेड शो में शनिवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की। कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर, एमएलसी मिथलेश कुमार, सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वित्त मंत्री ने मेले में लगे स्थानीय हस्तशिल्प, गृह उद्योग, वस्त्र और खाद्य उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बना रहा है। स्थानीय उत्पादों को बाजार और पहचान देने के लिए इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं। जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों से संवाद कर उनके अनुभव भी सुने। मेले में आए आगंतुकों ने घरेलू वस्तुओं और हस्तनिर्म...