पीलीभीत, फरवरी 13 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिलईया खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसके गांव में संजीव कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी ग्राम गुनाहा खमरिया थाना वण्डा जिला शाहजहांपुर पानी की टंकी की पाइप लाईन का काम करने आया था। 30 जनवरी 2025 को दोपहर तीन बजे आरोपी उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहलाफुसलाकर ले गया था। उसकी बहन अपने साथ मकान बनवाने के लिए घर में रखे करीब 70 हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है। उसकी बहन को संजीव के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए गांव के लोगों ने देखा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...