पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- अमरिया। एक माह पूर्व एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी का घटना का अमरिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतर्जनपदीय दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा अमरिया में एक माह पूर्व कस्बा निवासी संतोष कुमार गुप्ता सहित एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ दिए गए थे। संतोष कुमार गुप्ता के सर्राफा की दुकान से लगभग 30 हज़ार का सामान चोरी हुआ था। कस्बा निवासी इकरार की इलैक्ट्रोनिक की दुकान से 35 सौ रुपए दुकान का ताला तोड़ कर निकाल लिए थे। पुलिस ने एक माह बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से चोरी का खुलासा कर सिया है। एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जिला शाहजहांपुर के ग्राम तुमड़िया मोड़ से ...