शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत शाहजहांपुर जनपद के स्वयंसेवकों ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में उत्तर प्रदेश व जनपद का प्रतिनिधित्व किया। यह कार्यक्रम 23 से 27 जनवरी तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शाहजहांपुर से दिव्यांशी मिश्रा, अभिषेक कुमार, कल्याणी करिणी पांडे, कुमारी वैष्णवी, शैलेन्द्र सिंह, बुद्ध प्रिय कुशवाहा और शगुन सक्सेना प्रतिभागी रहे, जबकि अमित श्रीवास्तव टीम एस्कॉर्ट के रूप में युवाओं के साथ रहे। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने विभिन्न सत्रों, सांस्कृतिक गतिविधियों, अनुभवात्मक शिक्षण और स्थानीय भ्रमण के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक विविध...