हरदोई, दिसम्बर 19 -- सवायजपुर, संवाददाता। सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है । उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पशु तस्कर के कब्जे से 52 हजार रुपये नकद, एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। हरपालपुर थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर 2025 को मोटरसाइकिल चोरी की घटना हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर गठित टीम सवायजपुर पुलिस गंगा एक्सप्रेस-वे के मुबारकपुर निर्माणाधीन सर्विस मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर न...