शाहजहांपुर, मई 8 -- शाहजहांपुर। सरजी कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप 25 का आयोजन बरेली के संजय नगर स्थित सेक्रेड हार्ट किड एजुकेशन में हुआ। इसमें शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा किया, इनमें से पांच ने स्वर्ण पदक व छह ने रजत पदक जीतकर जिले का स्वर्ण शब्दों में दर्ज कराया। स्वर्ण पदक विजेता निपुण जैन, अवयान जैन, कुंशाक, दृष्टी, अराधिका गुप्ता और रजत पदक विजेता अनिका कश्यप,उन्नति प्रजापति, दिव्यांशी, अधविक, युवराज सक्सेना, उत्कृष्ट मौर्या रहे। निर्णायक की भूमिका में राहुल सिंह थापा ने विजेता टीम की वापसी पर ओसीएफ रामलीला मैदान में ताइक्वांडो एसोसिएशन व सचिव हरि सिंह थापा ने विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बालक टीम के कोच आयुषी रस्तोगी और बालिका टीम कोच ताशू यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...