बदायूं, अगस्त 20 -- बदायूं। शाहजहांपुर जिले के अधेड़ की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद और मिर्जापुर के बीच हुआ। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कुनिया शाह नजीरपुर निवासी गिरीश बाबू 52 वर्ष पुत्र लालमन गुप्ता सोमवार दोपहर ई-रिक्शा से जलालाबाद जा रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा के सामने एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा पलट गया और गिरीश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें पहले जलालाबाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से मिर्जापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने गिरीश बाबू को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।...