शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में तैनात आठ कोतवालों का अंतर्जनपदी स्थानांतरण कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक के आदेश पर जारी तबादला सूची में राकेश सिंह, गौरव त्यागी, साक्षी राघव, इंद्रपाल सिंह, रविंद्र कुमार शर्मा, राजीव कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार और कमल सिंह के नाम शामिल हैं। ये सभी कोतवाल वर्तमान में शाहजहांपुर जिले में तैनात थे। आदेश के अनुसार साक्षी राघव को गाजियाबाद जोन में स्थानांतरित किया गया है, जबकि अन्य सात कोतवालों को मेरठ, आगरा, कानपुर और लखनऊ जोनों में भेजा गया है। तबादले से संबंधित आदेश अपर पुलिस अधीक्षक स्थापना के कार्यालय से जारी कर शाहजहांपुर पुलिस कार्यालय को भेजा गया है। इसके बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन के अनुसार, नए स्थानों पर पदभार ग्रहण करने के बाद रिक्त पदों को भरा ज...