हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी। शाहजहांपुर से गुमशुदा मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को नैनीताल पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। एसएचओ चोरगलिया हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के घूमने की सूचना रविवार को प्राप्त हुई। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर भेजी गई और महिला को थाने लाया गया। पूछताछ के बाद महिला ने अपना नाम मुन्नी देवी निवासी शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश बताया। पति का नाम बताने के साथ ही मोबाइल नंबर की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर परिवार के लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है। जिसकी गुमशुदगी बीते शनिवार को शाहजहांपुर थाने में लिखी गई थी। महिला के पति को हल्द्वानी बुलाकर सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...