हरदोई, मई 5 -- हरदोई। रोडवेज बस स्टॉप से ई-रिक्शा पर सवार होकर आवास विकास कॉलोनी जा रही शाहजहांपुर की महिला से जेवरात और नगदी भरा बैग छीनकर दो महिलाएं फरार हो गईं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शाहजहांपुर के मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी शोभना गुप्ता सोमवार को अपने भाई संगम के साथ घर से हरदोई शहर में आवास विकास कॉलोनी में चाचा घनश्याम की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आ रही थीं। बस स्टेशन पर रोडवेज बस से उतरकर आवास विकास कॉलोनी जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुईं। ई-रिक्शा उसे लेकर मेडिकल कॉलेज की तरफ पहुंचा। आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के गेट के पास पहुंचते ई-रिक्शा पर पहले से ही सवार दो महिलाएं उसका बैग छीनकर भाग निकलीं। महिला का कहना है कि बैग में 30 हजार नगद, सोने के झाले, मंगलसूत्र, अंगूठी रखी थी। इस पर उतरकर उसने भी उन महिलाओं का पीछा...