शाहजहांपुर, मार्च 25 -- भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक मंगलवार को ऑर्डनेंस क्लब ओसीएफ में प्रारंभ गई। बैठक में अखिल भारतीय स्तर के सभी आयुध निर्माणियों तथा अन्य रक्षा संस्थानों से जुड़े हुए भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी दो दिवसीय पूर्णकालिक बैठक में सम्मिलित हुए। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति पंवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह, सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के महामंत्री साधू सिंह मौजूद रहे। स्वागत सत्र में संबोधित करते हुए रविन्द्र मिश्रा, महामंत्री बीपीएमएस ने सर्वप्रथम शाहजहांपुर के क्रांतिकारी इतिहास एवं आयुध वस्त्र निर्माणी शाह के इतिहास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पिछले 111 वर्ष से लगातार यह निर्माणी सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु ...