बदायूं, अगस्त 26 -- सहसवान। शाहजहांपुर की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। जिससे फरार चल रहे आरोपियों के परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी भूरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि 29 मार्च 2025 की शाम मोहल्ले के ही लोग मारपीट करते हुए घर में घुस आए और जान बचाकर भागने पर आरोपियों द्वारा जावेद को गोली मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। हालांकि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष को आरोपी बनाते हुए छह नामजद और लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने विवेचना के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जबकि अन्य की विवेचना चल रही ...