बरेली, नवम्बर 30 -- विशाल आनंद, शाहजहांपुर। शाहजहांपुर की सोमना पांडेय इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी कला के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। साधारण दिखने वाले पत्थरों को वाटरप्रूफ आर्ट पीस में बदलने की उनकी प्रतिभा ने न सिर्फ उन्हें पहचान दिलाई, बल्कि एक नए करियर की तरफ बढ़ा दिया है। यूपी से केरल तक उनके बनाये आर्ट पीस की मांग है। जेल रोड पर रहने वाली सोमना एसएस कॉलेज में बीसीए की छात्रा हैं। पेंटिंग का उन्हें बचपन से शौक था। पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक बार पत्थरों को कलर किया तो हर किसी ने उनकी तारीफ की। यहीं से सोमना के दिमाग में आया कि क्यों न इस शौक को विस्तार दिया जाए। सोमना ने प्राकृतिक पत्थरों को साफ कर, घिसकर, आकार देकर और अपने खास प्रोसेस से तैयार करना शुरू किया। वो उन पर पेंटिंग, स्केचिंग और कलरवर्क करके ऐसा आर्टिकल तैयार करत...