लखनऊ, जून 19 -- -जहां ज्यादा आवेदन लम्बित, वहां की विशेष निगरानी शुरू कराई गई लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग की पेपरलेस, फेसलेस और कैशलेस सुविधा का असर दिखना शुरू हो गया है। इन पांच महीनों लखनऊ ट्रांसगोमती समेत 16 जिलों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) का एक भी आवेदन ऐसा नहीं है जिस पर डीएल न जारी किया गया हो। शाहजहांपुर, अमेठी, प्रयागराज समेत पांच जिले ऐसे हैं जहां 20 से ज्यादा आवेदन लम्बित चल रहे हैं। इन जिलों में परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह ने सात दिन में सभी आवेदनों को हल करने को कहा है। साथ ही यहां विशेष निगरानी के आदेश भी दिए हैं। परिवहन विभाग ने जनसेवा केन्द्र और साथी पोर्टल एप के जरिए लर्निंग डीएल समेत 56 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया था। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ से सबसे ज्यादा शिकायतें आती थी। लिहाजा ऑ...