भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शाहजांगी ईदगाह मैदान में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी और शाहजांगी मजार कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मोहर्रम की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाहजंगी मुखिया सिराज ने की, मंच संचालन डॉ़ फारूक अली ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इमामपुर प्रतिनिधि सरफराज ने किया। बैठक में मोहर्रम जुलूस में होने वाली समस्याओं जर्जर सड़क, नालियों से बहते गंदे पानी, बिजली आपूर्ति की बाधा और पूर्व में त्योहार के दौरान हुई असामाजिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की गई। वहीं सभी सदस्यों को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी ने भरोसा दिलाया कि इस बार जिला प्रशासन से पूर्व में ही संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। मीडिया प्रभारी मो़ तकी अहमद जावेद ने बताया कि जल्द ही ...