गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। शाहगढ़ क्षेत्र के हजारों राहगीरों को जर्जर सड़कों से राहत मिल जाएगी। शासन ने सड़कों की मरम्मत के लिए बजट को मंजूरी देते हुए पहली किस्त जारी कर दी है। जल्द ही इन सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। नेवादा किशुनगढ़ से पूरे सूबेदार संपर्क मार्ग के लिए 1984000 के बजट को मंजूरी दी गई है और 1798000 पहली किश्त के रूप में जारी कर दिए गए हैं। किशुनदासपुर संपर्क मार्ग के लिए 18 लाख 15000 रुपए के बजट की मंजूरी दी गई है और 182000 की पहली किस्त जारी की गई है।रामदीन संपर्क मार्ग के लिए 27 लाख 99 हजार रुपए की बजट को स्वीकृति दी गई है। 280000 रुपए की पहली किस्त जारी की गई है। परभनपुर संपर्क मार्ग के लिए 230000 रुपए की बजट को मंजूरी दी गई है और 92 हजार रुपए जारी किए गए हैं। दख्खिन गांव खुड़ियापुर से पूरे दिनउ संपर्क मार्ग के लिए 133000...