अलीगढ़, अगस्त 1 -- बसपा जिलाध्यक्ष ने थाने पर किया प्रदर्शन, माहौल िबगाड़ने वाले लोगों से रहें सावधान अकराबाद, संवाददाता। कोड़ियागंज चौकी क्षेत्र के शाहगढ़ गांव में 30 जुलाई 2025 को बाबा साहब अम्बेडकर से संबंधित एक बोर्ड उखाड़े जाने को लेकर तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने गांव के कृष्णपाल ठाकुर पर बोर्ड नष्ट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने उनके घर में घुसकर हमला किया। इसके बाद सड़क जाम, बल्वा और अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। पहला मुकदमा बोर्ड नष्ट करने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप में 4 नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया। दूसरा मुकदमा सड़क जाम, बल्वा और अराजकता फैलाने के लिए 56 नामजद और 300 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ। तीसरा मुकदमा कृष्णपाल ठाकुर ...