पीलीभीत, अप्रैल 21 -- कलीनगर। शाहगड़ रेलवे स्टेशन के पास हरदोई ब्रांच नहर के अंडरपास में पानी भरने की समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पा रही है। गत दिवस हुई बारिश के बाद लगातार यहां पर पानी भरा होने से ग्रामीणों के सामने आने जाने की समस्या गहरा गई है। सबसे अधिक समय छात्रों को हो रही है। समस्या के बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। अंडरपास में इस समय कई फुट पानी भरा है। जिससे किसानों ,स्कूल जाने वाले छात्रों ,आम राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। उसके साथ-साथ भारी आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा। कृषि कार्य के लिए जहां किसानों को खाद आदि कंधे पर रखकर पैदल पानी से होकर गुजरना पड़ रहा तो सुबह स्कूल के समय और अवकाश के बाद बच्चों को भी पानी से ही होकर जाना पड़ रहा है। बता दें कि स्टेशन के आस...