अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अकराबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत शाहगढ़ में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर श्मशान के बराबर बह रहे नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान राजपाल पुत्र जयदेव (55) निवासी शाहगढ़ के रूप में हुई है, जो भट्टों पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। राजपाल की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, और उसके दोनों बेटे बड़ा बेटा सुनील और छोटा बेटा पंकज पिता के साथ ही मजदूरी किया करते थे। पिता की मौत के बाद दोनों बेटों पर दुखों का बोझ और बढ़ गया है। मृतक के चचेरे भाई मुकेश ने भी गांव में पहुंचकर घटना पर चिंता जताई और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतक के बेटे सुनील का आरोप है कि उसके पिता की हत्या की गई...