जौनपुर, मई 5 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि सुभासपा की नीतियों सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लाया जाएगा। पार्टी जातीय जनगणना कराने के लिए संघर्ष कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता सोमवार को लतीफपुर गांव में स्व. नेवई राम राजभर की 10वीं पुण्यतिथि पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेवई राम राजभर ने पूरा जीवन इसी में बिता दिया। उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले। इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने पिछड़ों दलितों, गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो संघर्ष किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। जातीय जनगणना के बाद रोहिणी आयोग की...