जौनपुर, जुलाई 9 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने, बच्चों के ठहराव और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को शाहगंज में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया। रैली पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय चकराज सहावे में निकाली गई। रैली में बच्चे स्कूल चलो अभियान संबंधी नारों, स्लोगन की तख्ती, बैनर लिए चल रहे थे। बच्चों ने रैली के दौरान प्रेरणादायक नारे लगाए। उन्होंने 'हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा' का संदेश दिया। साथ ही 'हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है' और 'आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे' जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक किया। बीएसए, सभी खण्ड शिक्षा अधिका...