सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कादीपुर, संवाददाता। सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। एक दिन पूर्व युवक दिल्ली से आया था। पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद परिजन पहुंचे। तब युवक की शिनाख्त हुई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर नमाजगढ़ के कुलदीप शर्मा (30) पुत्र रामसूरत शर्मा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। शनिवार को वह दिल्ली से घर आए। रात में किसी काम से घर से निकल गए। रविवार की सुबह कस्बे के शाहगंज मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। उन्हें सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने तक उसके घर से कोई नहीं पहुंचा था। जिससे अज्ञात दिखा कर पोस्...