सोनभद्र, जुलाई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज पुलिस चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित बेल्डिंग की दुकान के सामने से गुरुवार की रात में आठ केवी का अल्टीनेटर चोरी हो गया। जनरेटर पर आठ केवी का अल्टीनेटर लगा हुआ था। शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुड़ीलाडीह (पठकागांव) निवासी धीरेंद्र कुमार और उसके भाई का शाहगंज पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर की दूरी पर रॉबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर अमडह के संगमनगर तिराहा पर बेल्डिंग व मोटर बाइडिंग की दुकान है। दुकान में दोनों भाई काम करते हैं और उससे दोनों परिवार की आजीविका चलाते हैं। बताया कि दुकान के बाहर आठ केवी का जनरेटर रखा हुआ था। गुरुवार की रात में अज्ञात चोरों ने जनरेटर का अल्टीनेटर चोरी कर ले गए । चोरी की सू...