प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। शाहगंज के सैकड़ों परिवारों को भीषण पेयजल संकट से जल्द राहत मिल सकती है। दो हजार से अधिक की आबादी को जलापूर्ति करने वाले मिनी नलकूप की मरम्मत शुरू हो गई है। 10 दिन से खराब नलकूप को ठीक करने के लिए जलकल विभाग ने टीम लगाई है। टीम ने नलकूप के गड्ढे में गिरे मोटर को बाहर निकाला है। अब अन्य कमियों को दुरुस्त किया जा रहा है। नलकूप खराब होने से शाहगंज वार्ड के अहमदगंज, दायरा मोहम्मद शफी और तकिया आदि मोहल्लों की जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। पीड़ित परिवार सबमर्सिबल वाले घरों से लाइन लगाकर जरूरत का पानी ले रहे हैं। नलकूप की मरम्मत के पहले चरण में जलकल की टीम ने नलकूप के नीचे गिरी मोटर को निकाला है। अब पाइप व अन्य तकनीकी गड़बड़ियों को दुरस्त किया जा रहा है। नलकूप की मरम्मत का काम देख रहे जलकल के इंजीनियर अजय प्रताप...