जौनपुर, दिसम्बर 23 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर क्षेत्र के श्रीराम बस्ती स्थित पक्का पोखरा के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ। मंच पर संत समाज से रामजी मिश्र, अनुसूचित समाज से वरिष्ठ भाजपा महिला नेता अनीता रावत, मातृ शक्ति से शिव कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिव प्रकाश ने कहा कि समाज में सनातन संस्कृति का पुनरुत्थान हेतु सारे हिन्दू समाज को एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। हिन्दू जागेगा तभी विश्व जगेगा। कहा सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज की एकता, आपसी प्रेम और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...