भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की रात शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथु में हुए हादसे पर पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) ने लिखा है। घटना की गंभीरता से जांच को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि रविवार की रात शाहकुंड से जेठौर जा रहा वाहन पानी में गिरा था जिससे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। किसी भी दुर्घटना में तीन या उससे अधिक संख्या में मौत होने पर उसकी जांच को लेकर पहले से ही निर्देश दिया गया है। दुर्घटना को लेकर मुख्यालय का यह है निर्देश - घटना की प्राथमिकी ट्रैफिक थाना में कराया जाए, वहीं के पदाधिकारी अनुसंधान भी करेंगे - एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत है, इसे विशेष प्रतिवेदित कांड की श्रेणी में रखने को कहा - घटनास्थल का निरीक...