भागलपुर, जुलाई 10 -- प्रखंड में बुधवार को हुए पंचायत उपचुनाव में 43.45 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। यह उपचुनाव दरियापुर पंचायत के छह नंबर वार्ड में वार्ड सदस्य के लिए कराया गया। इस पद के लिए तीन उम्मीदवार प्रत्याशी थे। यहां बूथ नंबर 186 पर कुल 688 मतदाताओं में से 299 ने मतदान किया। इनमें 150 पुरुष और 149 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतगणना शुक्रवार को कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...