भागलपुर, अगस्त 5 -- शाहकुंड में हुए एक्सीडेंट में जिन पांच युवकों की मौत हुई थी उन सभी के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम हाउस में काफी संख्या में परिजन और रिश्तेदार पहुंचे थे। बातचीत में मृतकों के परिजन ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों पर समय पर बिजली नहीं काटने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर चले गए। मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि उस वाहन पर तीन अन्य युवक के साथ ही चालक भी था। घटना के बाद वे चारों वहां से निकल गए थे। बाद में उनमें से एक युवक ने परिजनों को सूचित किया। मनोज के भाई और सुरेंद्र के चाचा ने कहा जेई ने मांगा था सबूत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक मनोज के बड़े भाई सुरेंद्र और विक्रम के चाचा पवन ने बताया कि घटना के बाद जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वाहन में बिजली का ता...