भागलपुर, अगस्त 21 -- शाहकुंड, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे हाईवा से कुचलकर बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान प्रखंड के बरियारपुर निवासी प्रेम साह के 26 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। दुर्घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। घटना की सूचना पर परिवार के लोग पहुंच गए। मृतक की मां ऊषा देवी और भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य शव के पास विलाप करने लगे। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवारवालों द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता के साथ बैंक के काम से शाहकुंड ...