भागलपुर, जुलाई 20 -- शाहकुंड। शाहकुंड-अमरपुर स्टेट हाइवे 85 पर शनिवार की शाम एक स्कूटी चालक गिरकर जख्मी हो गया। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी भेजा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि घायल व्यक्ति का नाम मो. इजाउल (40) है। वह चिरैया गांव का बताया जा रहा है। उसके बांह में चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने हुई दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...