भागलपुर, सितम्बर 10 -- स्थानीय आंबेडकर स्टेडियम में बुधवार को होनेवाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले एनडीए नेताओं ने प्रेस वार्ता किया। पांचों घटक दल के नेताओं ने प्रेस वार्ता में कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में जितना विकास किया है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर राज्य के हर क्षेत्र में विकास किया है। इसे लेकर बुधवार को कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में विपिन बिहारी सिंह, संतोष साह, अशोक रजक, विधायक प्रोफेसर डॉ. ललित नारायण मंडल सहित कई नेता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...