भागलपुर, जुलाई 7 -- थाना क्षेत्र के शिवशंकरपुर और कैलाशपुर गांव के बीच बहियार में रविवार को मिट्टी खोदने के दौरान काले पत्थर पर शनिदेव की आकृति वाला पिलर पाया गया है। इसे देखते ही लोगों द्वारा पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण द्वारा उसे थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इसकी सूचना जिला को भेज दी गई है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...