भागलपुर, नवम्बर 23 -- प्रखंड के किसानों को अब तक लक्ष्य के अनुरूप गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है। बीएओ रामयश मंडल ने कहा कि अब तक 525 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध हुआ है। इसमें अधिकांश बीज वितरण कर दिया गया है। प्रखंड में करीब 800 क्विंटल गेहूं बीज का लक्ष्य रखा गया है। बीज उपलब्ध होने पर वितरण किया जाएगा। अभी प्रखंड में धान की कटाई पूरी तरह नहीं हुई है। इस कारण किसानों द्वारा गेहूं की बुआई शुरू नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...