भागलपुर, नवम्बर 16 -- प्रखंड में धान खरीद का काम शुरू हो गया। शनिवार को कोदंडा डोहराडीह पैक्स में डीसीओ मणिभूषण प्रसाद ने फीता काटकर धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। चार पैक्सों में धान खरीद भी शुरू की गई। बीसीओ किसलय कृष्ण ने कहा कि कोदंडा डोहराडीह पैक्स में दो किसान से दो सौ क्विंटल, अंबा पैक्स में एक किसान से 140 क्विंटल, मानिकपुर शहजादपुर में एक किसान से 80 क्विंटल और दरियापुर में एक किसान से 15 क्विंटल धान की खरीद की गई। उन्होंने कहा कि किसानों को न्यूनतम कीमत 2369 रुपये और 25 रुपये प्रति क्विंटल बोरा की कीमत दी जाएगी। उद्घाटन अवसर पर दूसरे बीसीओ संजय कुमार और पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...