भागलपुर, जुलाई 31 -- शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय गेट के पास बुधवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इन तीनों का इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयप्रकाश सिंह ने कहा कि घायलों में एक व्यक्ति तारापुर निवासी शिवा कुमार (23) है। इसके पैर में गंभीर चोट है। इसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है। बांकी दो लोग मामूली रूप से घायल थे। उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...