भागलपुर, फरवरी 23 -- शाहकुंड। थाना क्षेत्र के एक गांव में पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घरवालों से शिकायत पर पिता एवं भाई के साथ मारपीट को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है। घटना को लेकर पिता द्वारा शनिवार को उसी गांव के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में घर का कीमती सामान भी लूट लेने का आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...