भागलपुर, अप्रैल 9 -- स्थानीय बाजार के असरगंज मोड़ पर दो पिकअप से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे नौ गाय और 11 मवेशी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में दो पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि इस मामले को लेकर सअनि सनोज कुमार के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप की जांच की गई। पिकअप को रोकते ही चालक अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव निवासी मो. शमसेर और जमुई के महवतपुर निवासी विरेन्द्र यादव भागने लगे। जिसे पुलिस बल की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...