भागलपुर, सितम्बर 11 -- शाहकुंड, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में बुधवार की सुबह गर्भवती महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका की मां के आवेदन पर मृतका के पति, जेठ और देवरानी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की सूचना पर पहुंची मृतका की मां बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी टुआ देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी 23 वर्षीय पुत्री मंगली देवी की शादी केशोपुर निवासी आदेश सिंह के साथ हुई थी। आदेश दिल्ली में रहकर काम करता है। घर पर मंगली के अलावा उसके जेठ और गोतनी थे। पति ने 50 हजार रुपये लोन उठवाया था। म...