भागलपुर, अगस्त 1 -- शाहकुंड, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल गई है। तीन माह के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा। पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिला पार्षद अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने कहा कि तीन माह का समय भले ही निर्धारित है। लेकिन इसे एक माह में पूरा कर दिया जाएगा। इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने इसके लिए डीडीसी की सराहना की। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले भागलपुर के तहत 22 जुलाई को शाहकुंड बाजार के स्थानीय लोगों की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया था। जिसमें लोगों ने बाजार में पेयजल और शौचालय की समस्या की बात कही थी। इसके अलावा छोटे-बड़े वाहनों के लिए स्टैंड नहीं होने के चलते वाहनों को सड़क किनारे लगाने से जाम होने को लेकर लोगों ने सवाल उठाया था। इन समस्याओं के निदान के लिए पदाधिक...