भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में शाहकुंड प्रखंड के झिकटिया स्थित नॉकआउट मार्शल आर्ट क्लब परिसर में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने की। जिसमें बिहार स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन की कार्यप्रणाली तथा बिहार में बॉक्सिंग खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अभिषेक कुमार यादव का शाहकुंड प्रखंड के खिलाड़ियों ने स्वागत किया। शाहकुंड प्रखंड में खिलाड़ियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सचिव अभिषेक यादव की मौजूदगी में संगठन के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार ने शाहकुंड प्रखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन का गठन किया। बैठक ...