भागलपुर, अगस्त 11 -- प्रखंड के 700 घरों में अब तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। सीओ डॉ. हर्षा कोमल ने कहा कि रविवार को 400 लोगों को पॉलिथीन शीट का वितरण किया गया है। 20 जगहों पर सामुदायिक किचन शुरू किया गया है। पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने सील पैक पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। बीस सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार ने शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की है। महिलाओं को इसके लिए परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...