भागलपुर, जून 14 -- प्रखंड के खुलनी पंचायत अंतर्गत सादपुर गांव के नौ नंबर वार्ड में नल-जल सुविधा उपलब्ध होने के बाद भी इस वार्ड के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग और टंकी के अलावा पाइप लाइन भी बिछा दिया गया है, फिर भी तीन साल से जलापूर्ति बंद है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने कहा कि बनने के कुछ दिन बाद जलापूर्ति की गई, लेकिन पंप चलाने को लेकर दो लोगों में विवाद के कारण जलापूर्ति बंद है। यहां की 500 से अधिक की आबादी जलापूर्ति सुविधा से वंचित है। बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर कोई आवेदन या शिकायत नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...