भागलपुर, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के बेरांय गांव स्थित बेलासी नदी में डूबने से युवक अमित कुमार (18) की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर शाम उस समय हुई, जब वह नदी किनारे हाथ-पैर धोने गया था। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि हाथ-पैर धोने के क्रम में ही फिसलकर गहरे पानी में चला गया। शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम में भेजा गया और यूडी केस दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...