अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, संवाददाता। बरसात में जलभराव से जूझ रहे शाहकमाल रोड और आसपास के क्षेत्रों को जल्द राहत मिलने वाली है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने पूर्व पार्षद मनीष वूल के साथ मौके का निरीक्षण कर गांधी पार्क बस स्टैंड तक जाने वाले नाले के सभी स्लैब हटाने और रात में सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही बंद पड़ी सीवर लाइन की सफाई कल से शुरू होगी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के अभियान बोले अलीगढ़ के तहत 23 जुलाई के अंक में बदकिस्मती में डूबा ऑटोमोबाइल बाजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता राजवीर सिंह को नाले को डिस्मेंटल कर नए सिरे से निर्माण के लिए तत्काल एस्टीमेट तैयार करने को कहा। वहीं, वार्ड 85 में जमालपुर नाले से धोर्रा पुलिया तक पैदल निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के लिए सिंचाई वि...