हापुड़, दिसम्बर 21 -- श्रीचंडी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय हापुड़ में संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के पूर्व प्राचार्य रहे आचार्य अनिल कुमार की स्मृति में शास्त्र स्मरण प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कक्षा 6 और 7 की विद्यार्थियों के लिए नीति संग्रह की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुष्मान, द्वितीय स्थान बालेंद्र एवं तृतीय स्थान आर्यन भारती ने प्राप्त किया। कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए रघुवंश प्रथम सर्ग में प्रथम स्थान, शिवम द्वितीय स्थान, अभ्यांश से तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेरठ से आए गुरुकुल बरनावा के पूर्व प्राचार्य आचार्य विनोद कुमार, गुरुकुल सिरसागंज के प्राचार्य सत्यकाम तोमर, राजकुमार आर्य, दिनेश आर्य गुरुकुल पूठ, मनीष झा ने विचार रखें। आचार्य प...