लखनऊ, जनवरी 27 -- प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके आश्रम में गए अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को कई नसीहतें मिली हैं जिससे वो निष्कलंक जीवन जी सकें और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हुए वैभव को प्राप्त कर सकें। अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले अनिरुद्धाचार्य जब रियलटी शो बिग बॉस में अतिथि बनकर गए थे, तब भी काफी विवाद हुआ था। अनिरुद्धाचार्य महाराज अपने गौरी गोपाल आश्रम में भगवान लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता देने प्रेमानंद जी महाराज के पास गए थे। प्रेमानंद जी महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अनिरुद्धाचार्य महाराज के आने और दोनों के बीच संवाद का वीडियो डाला गया है। प्रेमानंद महाराज ने इस मुलाकात के दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज को पांच बड़ी नसीहतें दीं।प्रेमानंद महाराज की अनिरुद्धाचार्य महाराज को संपत्ति और बोलने प...